Haridwar-Moksh Ka Dwar(Places To Visit In Haridwar)
Maa Mansha Devi Temple-मनसा देवी के दर्शन करने से आपको सभी कष्टों और पीड़ाओ से मुक्ति मिल जाती हैं। हिंदू धर्म के अनुसार मां मनसा भगवान शिव की बेटी हैं जिनकी शादी जगत्कारू से हुई थी।
Maa Chandi Devi Temple-यह मंदिर शिवालिक हिल्स के नील पर्वत पर स्थित है। यह जगह Haridwar के 5 धामों में से एक है और यह एक सिद्ध पीठ भी है।
Daksh Mahadev Templeदक्ष महादेव का प्राचीन मंदिर जिसे दक्षेश्वर महादेव मंदिर भी कहा जाता है, Haridwar के दक्षिण कनखल शहर में स्थित है।
Shanti Kunjइस जगह को शांति कुंज गायत्री परिवार आश्रम के नाम से भी जाना जाता है शांतिकुंज का उद्देश्य है मानवता के लिए काम करना और यह आपको सामाजिक जागरूकता पर ज्ञान देता।
Bada Bazarयह हरिद्वार की मेन मार्केट है। और रेलवे स्टेशन के समीप होने के कारण यहां पर बहुत भीड़ रहती है। यहां पर आपको पूजा व हवन के लिए सामग्रियां भी मिल जाएंगे।