आपको देहरादून की इन जगहों पर जरूर घूमना चाहिए 

यह है देहरादून की सबसे अच्छी घूमने की जगह - 

Dehradun शहर अपनी खूबसूरती और पर्यटक स्थलों के लिए प्रसिद्ध हैं। यहा कई स्थानो की खूबसूरती आपको ऐसे मिलेंगे जो आपके मन को मोह लेंगे। Dehradun का पुराना नाम द्रोणनगर था। 

Robbers Cave 

गुच्चू पानी एक जगह है जिसे Robbers Cave के नाम से भी जाना जाता है यानी चोरों की गुफा। यह गुफा 600 मीटर लंबी है और यह दो भाग में बटी हुई है।

Mussoorie

Mussoorie सबसे अधिक प्रसिद्ध अपनी प्राकृतिक सुंदरता की वजह से है, Mussoorie में आप kempty Fall, Dallai hills, Mussoorie lake, Btta Fall, जैसी कई सारी जगह है Explore कर सकते हैं। 

Tapkeshwar Mahadev

यह मंदिर Dehradun शहर में स्थित है जो की बहुत ही सुंदर जगह पर स्थित है इस गुफा में एक शिवलिंग है। स्थानीय लोगों कहते है कि इस गुफा को गुरु द्रोणाचार्य द्वारा निवास के रूप में इस्तेमाल किया गया था। 

Sahastradhara

Sahastradhara देहरादून से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। आपको Sahastradhara पहुंचने के लिए Dehradun से 45 से 50 मिनट का समय लग सकता है। 

Rajaji National Park

राजाजी नेशनल पार्क में लगभग 500 से अधिक हाथी मौजूद है इस पार्क में 250 तेंदुए और 16 बाघ भी हैं। Rajaji Tiger Reserve हिमालय की शिवालिक रेंज में स्थित है और 820 किलोमीटर में फैला हुआ है। 

Paltan Bazar

Clock Tower से शुरू होती है – पलटन बाजार (Paltan Bazar), इस बाजार में आपको हमेशा भीड़ देखने को मिल जाएगी। 

Clock Tower

यह घंटाघर (Clock Tower) अंग्रेजों के जमाने से बना हुआ है। यह घंटाघर देहरादून शहर के बीचो बीच स्थित है। 

Dehradun के बारे में ज्यादा जानने के लिए -